लायन्स क्लब जुटा रहा 200 टन ई-वेस्ट, 13 फरवरी तक चलेगा अभियान
07-Feb-2023 11:43 PM 3461
उदयपुर 07 फरवरी (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को पर्यावरण प्रदुषण से मुक्त बनाने के लिये ई-वेस्ट निस्स्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान को सहयोग करने के लिये लायन्स क्लब इन्टरनेशनल द्वारा जा रहे ई- अपशिष्ट जागरूकता और संग्रह अभियान में पूरे देश से लगभग 200 टन ई-वेस्ट संग्रह का लक्ष्य रखा है। लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के निदेशक लायन डॉ.वी.के.लाडिया ने आज यहां बताया कि 13 जनवरी से 13 फरवरी के बीच देश के लगभग सभी लायन्स डिस्ट्रिक्ट से ई-अपशिष्ट जागरूकता और संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में हमारे घर में मोबाइल फोन, टेलीविजन, कंप्यूटर, वाशिंग मशीन, कैमरा, कूलर, एयर कंडीशनर या हीटर इन में से कोई एक उपकरण होता ही है। अब अगर इन में कोई तकनीकी समस्या आ जाए तो एसे उपकरणो का कोई उपयोग नहीं रहता और उन्हें फेंक दिया जाता है। इन्ही फेंकी हुई चीजों को ई-कचरा कहा जाता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^