08-Feb-2023 08:39 PM
4674
जयपुर, 08 फरवरी (संवाददाता) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में ग्यारह फरवरी को आयोजित विशेष व्याख्यान में मुख्य वक्ता होंगे।
दीन दयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के अध्यक्ष मोहनलाल छीपा ने आज यहां मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि समिति की ओर से शनिवार को धानक्या रेलवे स्टेशन पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर उनकी 55वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और इसके तहत सायं चार बजे श्रद्धाजंलि एवं विशेष व्याख्यान का आयोजन होगा। व्याख्यान का विषय “भारत के आधारभूत संरचनात्मक विकास में रेलवे का योगदान” होगा।
श्री छीपा ने बताया कि विशेष व्याख्यान में श्री वैष्णव मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें सांसद घनश्याम तिवाड़ी विशिष्ट अतिथि जबकि प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी सुमेरसिंह शेखावत अध्यक्षता करेंगे| उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरु हो जायेंगे और इसके तहत हवन एवं सुन्दरकाण्ड पाठ, निशुल्क चिकित्सा शिविर, कौशल विकास एवं स्वावलंबन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं विभिन्न जानकारी प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर समिति श्री वैष्णव से जयपुर की जनता के लिए धानक्या रेलवे स्टेशन पर सुविधा बढ़ाने का आग्रह भी किया जायेगा जिससे लोगों सुविधा मिलने के साथ दीन दयाल स्मारक का प्रचार भी हो सके। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर कोरोना काल के कारण यहां रुकने वाली कुछ ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया उन्हें सहित कुछ अन्य ट्रेनों का ठहराव करने का आग्रह भी रेल मंत्री से किया जायेगा ताकि ज्यादा से जयादा लोग दीनदयाल स्मारक के बारे में जानक सके।
श्री छीपा ने कहा कि इस दौरान उनसे यह भी अनुरोध किया जायेगा कि रेलवे स्टेशन पर पांच-छह रेल के खाली डिब्बे रख दिया जाये जिसमें दीन दयाल के जीवन के बारे में लोगों को अवगत कराया जा सके। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल का ज्यादा तरह समय रेल में बीता है और उनकी इस रेल यात्रा के बारे में लोगों को जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा समिति रेल मंत्री से धानक्या रेलवे फाटक पर अंडर पास बनाने की मांग भी करेंगे ताकि गांववासियों को आने जाने की सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि जयपुर जंक्शन पर रेलगाड़ियों के अधिक दबाव को कम करने एवं धानक्या के आस पास क्षेत्रों के लोगों को सुविधा के लिए कुछ रेलगाड़ियों की शुरुआत जयपुर जंक्शन की बजाय धानक्या रेलवे स्टेशन से करने का आग्रह भी किया जायेगा ताकि लोगों को सुविधा मिलने के साथ उन्हें इस बहाने स्मारक की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि समिति उनसे एक रेलवे स्कूल एवं अस्पताल का आग्रह भी करेगी।
समारोह समिति के सचिव प्रतापभानू सिंह शेखावत ने बताया कार्यक्रम में राजस्थान से पद्मश्री पुरुस्कार के लिए चयनित बंधुओं एवं पंडित दीनदयालज पर शोध करने वाले शोधार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बुधवार को विश्व संवाद केन्द्र में कार्यक्रम का पोस्टर भी जारी किया। पोस्टर का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांतरंजन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के द्वारा किया गया।...////...