13-Apr-2024 10:22 PM
8921
जम्मू, 13 अप्रैल (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के स्टार प्रचारक राज बब्बर ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना शुरू करके युवाओं का भविष्य खराब करने और सशस्त्र बलों में शामिल होने के उनके सपनों को तोड़ने का काम किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस इस योजना को खत्म करेगी और नियमित भर्तियां बहाल करेगी।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने मोदी सरकार की युवा विरोधी, गरीब विरोधी, किसान विरोधी नीतियों पर जमकर हमला बोला। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और एआईसीसी जम्मू-कश्मीर मामलों के प्रभारी भरत सिंह सोलंकी, जेकेपीसीसी अध्यक्ष विकार रसूल वानी, कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह, गठबंधन नेता, पूर्व मंत्री हर्षदेव सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. मनोहर लाल शर्मा, एआईसीसी समन्वयक वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंदर शर्मा और नरेश गुप्ता, कांता अंडोत्रा, इंदु पवार और कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और अन्य दलों के कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए।...////...