13-Apr-2024 10:14 PM
3755
श्रीनगर, 13 अप्रैल (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को सांबा के रामगढ़ स्थित गुरुद्वारा साहिब अबताल में मत्था टेका।
श्री सिन्हा ने सभी की शांति, समृद्धि, खुशी और कल्याण के लिए प्रार्थना की तथा लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब को नमन करता हूं। गुरुजी का निस्वार्थ सेवा, सच्चाई, त्याग, समानता और प्रेम का संदेश हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस दिन 1699 में, दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह साहिब ने अमृत समारोह की शुरुआत करके संत-सैनिक की अवधारणा को औपचारिक रूप दिया।...////...