एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में आतंकवाद से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर नहीं बनी सहमति
26-Jun-2025 09:49 PM 3370
नयी दिल्ली, 26 जून (संवाददाता) भारत ने आज कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में आतंकवाद से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण संयुक्त वक्तव्य जारी नहीं हो सका। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां नियमित ब्रीफिंग में एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक के बारे में सवालों के जवाब में कहा, “एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक चीन में हुई। हम समझते हैं कि सदस्य देश कुछ मुद्दों पर आम सहमति तक नहीं पहुंच सके और इसलिए दस्तावेज़ को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका।” प्रवक्ता ने कहा कि भारत चाहता था कि आतंकवाद पर चिंताएं उस दस्तावेज में प्रतिबिंबित हों जो एक विशेष देश को स्वीकार्य नहीं था। इस प्रकार संयुक्त वक्तव्य को अपनाया नहीं गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^