17-Jan-2024 11:07 PM
2418
जयपुर, 17 जनवरी (संवाददाता) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को अध्यक्ष पद पर बनाये रखने एवं पूर्व मंत्री टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर बुधवार को यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया वहीं पार्टी नेताओं ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर इन दोनों नेताओं का स्वागत किया। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आज स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन सांसद रजनी पाटिल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, श्री डोटासरा, श्री जूली, समिति के सदस्य एवं पंजाब के पूर्व मंत्री परगट सिंह एवं एआईसीसी के सहसचिव कृष्ण अल्लावुरू ने प्रदेश के सभी जिलों से आये हुए प्रमुख कांग्रेसजनों से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव के लिए फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किए।...////...