युवाओं के समग्र विकास के लिये परम्परागत भारतीय खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत : कुलपति
18-Dec-2022 06:24 PM 1440
जौनपुर, 18 दिसम्बर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा है कि युवाओं के समग्र विकास के लिए परंपरागत भारतीय खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है, इस संबंध में प्रदेश और देश की सरकार काफी प्रयास कर रही है। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में कॉलेज के संस्थापक-प्रबन्धक राजर्षि कुँवर श्रीपाल सिंह की पुण्यतिथि पर महाविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० निर्मला एस० मौर्य रही। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा खेल जीवन का अभिन्न अंग है तथा युवाओं के समग्र विकास के लिये परम्परागत भारतीय खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक कुँवर जय सिंह एवं प्राचार्य प्रो० अरुण कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम प्रदान कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो० एन. के. सिंह ने सभी आमन्त्रित अतिथियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^