27-Jun-2025 11:38 AM
2689
मुंबई, 27 जून (संवाददाता) बॉलीवुड फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स का अमेरिका के 10 शहरों में प्रीमियर होगा।विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज़ और दबी हुई सच्चाइयों को सामने लाने वाले कहानी कहने के अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। द ताशकंद फाइल्स और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर द कश्मीर फाइल्स के बाद अब वह फिल्म द बंगाल फाइल्स लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म भारत के इतिहास के एक और छिपे हुए हिस्से से परदा हटाने जा रही है।बढ़ती उत्सुकता के बीच मेकर्स ने अमेरिका में 10 बड़े मेगा प्रीमियर की घोषणा की है, जो 19 जुलाई को न्यू जर्सी से शुरू होंगे और 10 अगस्त को ह्यूस्टन में समाप्त होंगे। इस प्रीमियर टूर में शिकागो,अटलांटा, वाशिंगटन डीसी, रैले, टाम्पा, फीनिक्स, लॉस एंजेलेस और सैन फ्रांसिस्को बे एरिया जैसे अहम शहरों में खास स्क्रीनिंग रखी गई है।द बंगाल फाइल्स की मांग विदेशों में ज़बरदस्त तरीके से बढ़ रही है। इसी वजह से निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री से कई देशों में प्रीमियर कराने की मांग की जा रही है। इससे साफ है कि ये फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि बाहर भी लोगों को खूब पसंद आ रही है और इसे लेकर एक्साइटमेंट तेजी से बढ़ रही है।फिल्म द बंगाल फाइल्स को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और निर्देशित किया है, और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म विवेक की 'फाइल्स ट्रिलॉजी' का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स शामिल हैं। यह फिल्म पांच सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।...////...