27-Jun-2025 11:38 AM
2872
मुंबई, 27 जून (संवाददाता) बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को सिनेमा में उनके पथ-प्रदर्शक योगदान के लिए द एकेडमी की सदस्यता का आमंत्रण मिला है।आयुष्मान खुराना, जिन्होंने सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, को इस वर्ष ऑस्कर देने वाली संस्था द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है!अकादमी के सीईओ बिल क्रेमर और अध्यक्ष जैनेट यांग ने कहा, हम प्रतिष्ठित कलाकारों, प्रौद्योगिकीविदों और पेशेवरों को अकादमी में शामिल करने के लिए रोमांचित हैं।फिल्म निर्माण और व्यापक फिल्म उद्योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से, असाधारण प्रतिभाशाली व्यक्तियों ने हमारे वैश्विक फिल्म निर्माण समुदाय में अमिट योगदान दिया है।मोशन पिक्चर्स और सिनेमा में अपने योगदान के लिए दुनिया भर के प्रतिष्ठित कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। आयुष्मान उन पावर हाउस एक्टर्स और कलाकारों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनमें गिलियन एंडरसन, एरियाना ग्रांडे, कमल हासन, मिके मैडिसन, जेरेमी स्ट्रॉन्ग, कीरन कल्किन जैसे नाम शामिल हैं।आयुष्मान को हमेशा उनके पथ-प्रदर्शक सिनेमा के लिए वैश्विक स्तर पर सराहा गया है।उन्हें टाइम मैगज़ीन द्वारा दो बार सम्मानित किया जा चुका है। आयुष्मान यूनिसेफ इंडिया एम्बेसडर भी हैं, जो बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहे हैं।...////...