विकसित भारत के संकल्प के लिए उच्च शिक्षा से जुड़े युवा आगे आकर पहल करें : कलराज
08-Jan-2024 02:06 PM 2009
जयपुर, 08 जनवरी (संवाददाता) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को ‘विकसित भारत-2047’ के लिए विश्वविद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा केन्द्र के रूप में अपनी पहचान बनाने के साथ ही वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप अपने आपको तैयार करने पर बल देते हुए कहा है कि विकसित भारत के संकल्प के लिए उच्च शिक्षा से जुड़े युवाओं को आगे आकर पहल करनी चाहिए। श्री मिश्र ने यहां राजस्थान विश्वविद्यालय के 78वें स्थापना दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षिक गुणवत्ता, शोध-अनुसंधान की मौलिक दृष्टि के साथ अपने आपको इस तरह से विकसित करे कि विदेशों से अभिभावक अपने बच्चों को भारत पढ़ने के लिए भेजने के लिए उत्सुक रहें। उन्होंने विकसित भारत के संकल्प के लिए उच्च शिक्षा से जुड़े युवाओ को आगे आकर महती भूमिका निभाने का भी आह्वान किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^