विजय संकल्प यात्रा से नड्डा ने किया चुनावी रैली का आगाज
18-Dec-2021 11:52 PM 3325
हरिद्वार18 दिसंबर (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अगुवाई में हरिद्वार से शनिवार को पार्टी ने विजय संकल्प यात्रा के जरिये अपने चुनावी रैली का भी अगाज किया। इसी के साथ ही भाजपा ने उत्तराखंड में 2022 में होने वाले चुनावों को लेकर अपना प्रचार प्रचार शुरू कर दिया है । चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आज श्री जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे उन्होंने विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से की। विजय संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी जिसमें जगह जगह रोड शो किए जाएंगे इसके लिए रथ भी तैयार किए गए हैं जो प्रदेश के सभी जिलों में भेजे जाएंगे और वहां पर जनसभाएं रैलियां व रोड शो किए जाएंगे। आज गढ़वाल के लिए विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई जबकि कल कुमाऊं में यह विजय संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी देहरादून में रैली कर चुके हैं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी यहां सभायें आयोजित कर कई घोषणाएं कर चुके हैं। जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनैतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं । आज रथों पर सवार होकर भाजपा के अध्यक्ष नड्डा ने हरिद्वार में रोड शो निकाला और जगह-जगह उनका स्वागत किया गया जबकि उन्होंने भी लोगों का अभिवादन किया। भारतीय जनता पार्टी के झंडे और बैनर से आज हरिद्वार को सजाया गया था जगह जगह इस रथ यात्रा का स्वागत किया गया। हरिद्वार के पंतदीप मैदान से निकाली गई है विजय संकल्प यात्रा हरिद्वार के मध्य में स्थित शिव मूर्ति पर जाकर समाप्त हुई । विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अनेक तरह की विकास योजनाएं शुरू हुई है नए हाईवे बने हैं हवाई अड्डों तथा रेल मार्ग का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि आज देश सामरिक रूप से भी काफी मजबूत हुआ है और सभी सीमावर्ती क्षेत्रों तक सड़क मार्ग बनाए गए हैं और अब हमारी सेनाएं वहां कुछ ही घंटों में पहुंच सकती है तथा दुश्मनों से लोहा लेने के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तराखंड में भी चार धाम विकास योजनाएं चल रही है बद्रीनाथ केदारनाथ का भी विकास किया जा रहा है एक्सप्रेस हाईवे का शिलान्यास किया जा चुका है इसी प्रकार ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग का काम चल रहा है। इससे उत्तराखंड का चैमुखी विकास हो रहा है और आने वाले कुछ सालों में उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^