17-Nov-2024 11:26 PM
2029
जौनपुर , 17 नवम्बर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग के मंत्री एवं जौनपुर के प्रभारी ए के शर्मा ने कहा कि विद्युत संबंधित शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है, विद्युत कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी।
श्री शर्मा के रविवार को जौनपुर आगमन पर राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक मडियाहूं आर. के. पटेल, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर कपिलमुनि उमर वैश्य, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजयपाल शर्मा , मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम सहित अन्य ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।...////...