वेपिंग के खतरों से निपटने के लिए जयपुर में ' साइक्लोथोन का आयोजन
29-Jul-2024 01:03 AM 8894
जयपुर 28 जुलाई (वार्ता ) राजस्थान की राजधानी जयपुर में युवाओं में बढ़ते वेपिंग (ई-सिगरेट) के खतरों के मद्देनजर अनपफ इंडिया' और रोड राइडर्स क्लब की और से इससे निपटने के लिए जयपुर में रविवार को सुबह साइक्लोथोन का आयोजन किया गया। अनपफ इंडिया' और रोड राइडर्स क्लब ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं पर आमजन तक अपनी बात पहुंचने के लिए यह साहसिक कदम उठाते हुए साइक्लोथोनका आयोजन किया। जयपुर में युवाओं के बीच वेपिंग की बढ़ती प्रवृत्ति एवं इसके खतरों को पहचानते हुए 12वीं कक्षा की स्कूल छात्रा एवं अनपफ इंडिया की फाउंडर प्रांजल ने इस बढ़ते खतरे से निपटने और जागरूकता बढ़ाने के लिए 'अनपफ इंडिया' अभियान की शुरुआत की है। इस पहल में 100 से ज्यादा साइकिलिस्टो को प्रांजल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इस अनपफ इंडिया' की और से युवाओं में वेपिंग के खतरों से निपटने के लिए जयपुर में ' साइक्लोथोन अभियान की शुरुआत की जो सुबह छह बजे रामनिवास बाग से लेकर जवाहर सर्किल तक 100 से ज्यादा जाने माने साइकिलिस्टों ने भाग लिया और विजेताओं को प्रांजल शर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^