29-Jul-2024 11:59 PM
2191
जयपुर, 29 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेण्डर देने, एक हजार ई बसे चलाने, एक हजार करोड़ रुपये की लागत से अटल प्रगति पथ, एम्स की तर्ज पर प्रदेश में आरआईएमएस (रिम्स) एवं भरतपुर एवं बीकानेर में विकास प्राधिकरण बनाने तथा पेयजल संबंधी नौ कार्यों के लिए 540 करोड़ रुपये खर्च करने सहित कई घोषणाएं की।
श्री शर्मा राजस्थान विनियोग एवं वित्त विधेयक पर चर्चा के बाद अपने जवाब में ये घोषणाएं की। उन्होंने इस दौरान गत सरकार में गठित कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति की सिफारिशों को लागू करने, पुलिस, आरएसी, जेल प्रहरी, वन रक्षक में अग्निवीर युवाओं को नियुक्ति का प्रावधान सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।...////...