10-Nov-2024 06:58 PM
6945
जयपुर, 10 नवम्बर (संवाददाता) राजस्थान में तेरह नवंबर को होने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और रामगढ़, दौसा, झुंझनूं, सलूम्बर, चौरासी, खींवसर और देवली-उनियारा इन सातों विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि मतदान के दिन 13 नवम्बर को इन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और इसके लिए इन क्षेत्रों में नौ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए हैं। इनमें केंद्रीय पुलिस बलों की 43 कंपनियां मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था की निगरानी एवं सुरक्षा करेंगी। रामगढ़ और दौसा में नौ-नौ, खींवसर में आठ, देवली उनियारा में छह, चौरासी में पांच, झुंझुनूं में चार और सलूम्बर में दो कंपनियों को संवेदनशील मतदान केंद्रों में तैनात किया जाएगा।...////...