उम्मीद है, मोदी अपनी कश्मीर यात्रा के दौरान लोगों की शिकायतों का समाधान करेंगे: फारूक
13-Jun-2024 09:22 PM 4543
श्रीनगर, 13 जून (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कश्मीर घाटी की अपनी आगामी यात्रा के दौरान लोगों की कठिनाइयों पर ध्यान देंगे और उनका समाधान करेंगे। श्री अब्दुल्ला ने श्रीनगर में एक दरगाह पर मत्था टेकने के बाद संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री के यहां आने से बड़ी उम्मीद जगी है और ईश्वर की इच्छा है कि वह यहां आकर कश्मीर घाटी की स्वच्छ हवा से अपना स्वास्थ्य सुधारें।” श्री मोदी श्रीनगर में प्रसिद्ध डल झील के किनारे एसकेआईसीसी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के लिए 21 जून को कश्मीर का दौरा कर सकते हैं। श्री अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान कश्मीर के लोगों की परेशानियों पर ध्यान देंगे और उनका समाधान करेंगे।” यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री पहले भी कश्मीर का दौरा कर चुके हैं, श्री अब्दुल्ला ने कहा, “आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार नहीं है, यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार है और उन्हें (प्रधानमंत्री को) अलग तरीके से सोचना होगा।” यह पूछे जाने पर कि नेकां उपाध्यक्ष एवं उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने घोषणा की है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, श्री अब्दुल्ला ने कहा कि वह उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। नेकां अध्यक्ष ने कहा, “मैं खुद उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा हूं। चाहे केंद्र शासित प्रदेश हो या कोई और चीज...लोगों को राहत की जरूरत है और यह तब तक संभव नहीं है, जब तक हम चुनाव नहीं लड़ते और लोगों की सेवा नहीं करते।” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बहुत से शिक्षित लोग बेरोजगार हैं और महंगाई आसमान छू रही है। यहां तक ​​कि लोगों के घरों में खाना भी नहीं है। उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए रास्ता निकालने की वकालत की ताकि जम्मू-कश्मीर के लोग अमन और शांति से रह सकें। श्री अब्दुल्ला ने कहा, “ईश्वर हमें आतंकवाद के इस कठिन दौर से बाहर निकालने में मदद करे, ताकि हम शांति से रह सकें। मैंने आतंकवाद से छुटकारा पाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है क्योंकि यह हमारी पहचान को कमजोर कर रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^