1 सितम्बर से किया जायेगा मैपिंग एवं सीडिंग का कार्य-जैन
29-Aug-2021 05:15 PM 6994
जयपुर । खाद्य एवं आयोजना विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने शासन सचिवालय में आयोजित वीडियों कॉन्फे्रंस के माध्यम से अभियान के द्वितीय चरण की समीक्षा के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जन आधार कार्ड से राशन कार्ड मैपिंग अभियान के तृतीय चरण का आगाज प्रदेश में 1 सितम्बर से किया जायेगा। इस चरण में 87 ग्रामीण एवं 59 शहरी सहित 146 क्षेत्रों में एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवारों के सदस्यों की मैपिंग एवं सीडिंग का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में लगभग 9 लाख एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवारों के सदस्यों का जन आधार कार्ड से मैपिंग का कार्य 92 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। उन्होंने एनएफएसए परिवारों के सदस्यों की मैपिंग एवं सीडिंग कार्य में निम्न प्रगति वाले जिलों एवं केवाईसी प्रपत्रों की मैपिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के जालसू (जयपुर), सम (जैसलमेर), बारां (बारां), केकड़ी (अजमेर), लोहावट (जोधपुर) एवं शहरी क्षेत्र में जयपुर एवं विराटनगर (जयपुर), बारां (बारां), शाहपुरा (भीलवाड़ा), केकड़ी (अजमेर) ब्लॉकों को आगामी दिनों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। शासन सचिव ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत अभी तक नागौर, कोटा, पाली, हनुमानगढ़, गंगानगर, प्रतापगढ़, भरतपुर, करौली एवं टोंक द्वारा 95 प्रतिशत मैपिंग एवं सीडिंग संबंधी कार्य पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि तृतीय चरण के दौरान उचित मूल्य दुकानदारों को अभियान के दौरान किये जाने वाले कार्यों के बारे में अच्छी तरह से टे्रनिंग दी जाये। शासन सचिव ने एनएफएसए की लम्बित अपीलों को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिये। Rajasthan..///..the-work-of-mapping-and-seeding-will-be-done-from-1st-september-jain-314115
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^