टीम देवरा ने निर्देशक कोराटाला शिवा का जन्मदिन विशेष रूप से मनाया
15-Jun-2024 07:12 PM 8219
मुंबई, 15 जून (संवाददाता)बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म देवरा के निर्माताओं ने निर्देशक कोराटाला शिवा का जन्मदिन विशेष रूप से मनाया।निर्देशक कोराटाला शिवा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में, बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म देवरा के निर्माताओं ने उनके काम को दिखाते हुए एक विशेष बिहाइंड द सीन वीडियो जारी किया है। इस अभूतपूर्व फुटेज में कोरटाला शिवा को एक्शन से भरपूर फिल्म के सेट पर, समर्पित क्रू और मुख्य अभिनेता एनटीआर जूनियर के साथ दिखाया गया है।फिल्म के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इस वीडियो को कैप्शन के साथ साझा करते हुये कैप्शन में लिखा,जीनियस डायरेक्टर #कोरटाला शिवा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके बेजोड़ विजन के लिए तैयार हो जाइए जो #देवरा को भारतीय सिनेमा में एक बड़े तूफान में बदल देगा- टीम #देवरा #देवराऑनसैप27थवीडियो की शुरुआत कोरटाला शिवा के वॉयस-ओवर से होती है। वॉयस ओवर में इन देशों के लोग, वे भगवान से नहीं डरते, वे मृत्यु से भी नहीं डरते। लेकिन वे किससे डरते हैं? आवाज सुनाई दे रही है।देवरा: पार्ट 1 में एनटीआर जूनियर के अलावा, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान सहित कई प्रभावशाली कलाकार हैं। यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^