टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की होगी 2047 के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका : मनोहर लाल
15-Jul-2024 08:24 PM 8232
नयी टिहरी, 15 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड के टिहरी बांध निर्माण को आश्चर्य और इंजीनियरिंग का चमत्कार बताते हुए कहा है कि जलविद्युत परियोजनाओं में टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) का योगदान उल्लेखनीय है और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को वास्तविक स्वरूप देने में अहम साबित होगा। श्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड के टिहरी में 2400 मेगावाट टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि 1000 मेगावाट के टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट में चल रही निर्माण गतिविधियों के निरीक्षण किया और कहा कि टीएचडीसीआई लिमिटेड के तहत जिन प्रमुख परियोजनाओं में काम चल रहा है वे देश के नवीकरणीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे का महत्वपूर्ण घटक है। टीएचडीसीआई लिमिटेड प्रबंधन और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने जलवायु परिवर्तन से निपटने और राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा का समर्थन करने में जलविद्युत परिययोजनाओं के रणनीतिक महत्व पर जोर दिया और कहा कि टीएचडीसी की पूरी टीम को अपनी गति बरकरार रखते हुए शेष परियोजना चरणों को निर्धारित समय में पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^