स्वर्ण बांड के समय पूर्व विमोचन की दर 9551 रुपये प्रति ग्राम
12-May-2025 11:26 PM 7160
नयी दिल्ली, 12 मई (संवाददाता) सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना के तहत 13 नवंबर 2017 और 13 नवंबर 2018 को जारी बांडों को इस माह प्रतिग्राम 9551 रुपये की दर से समय-पूर्व भुनाया जा सकता है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में दी। नियमों के तहत ये बांड समय-पूर्व विमोचन के नियमों के तहत पांच वर्ष या उससे अधिक की अवधि पर 13 मई, 2025 को भुनाए जा सकते हैं। विमोचन मूल्य का निर्धारण नियमों के अनुसार विमोचन तिथि से पहले के तीन दिन के कारोबार में 999 शुद्धता के सोने के बाजार भाव के औसत के आधार पर तय किया जाता है। वर्ष 2017-18 की श्रृंखला-7 के एसजीबी 13 नवंबर, 2017 को और 2028-19 की श्रृंखला-3 वाले एजीबी 13 नवंबर 2018 को जारी किए गए थे। एसजीबी आठ वर्ष की परिपक्वता वाले बांड हैं जिनका पांच वर्ष बाद एक निर्धारित तिथि ( वार्षिक ब्याज की तिथि) पर समय-पूर्व विमोचन के लिए प्रस्तुत किया जा सकता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^