12-May-2025 10:02 PM
3257
नई दिल्ली, 12 मई (संवाददाता) श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी (एसजीआई) वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) में 876 करोड़ रुपये से 25 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी लेकर 1,099 करोड़ रुपये हो गया जबकि शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 130 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने सोमवार को यहां बयान जारी कर बताया कि यह वृद्धि मोटर बीमा खंड में केंद्रित रणनीति और बेहतर वितरण नेटवर्क का प्रतिफल है, जिसने कंपनी को बीमा उद्योग की औसत वृद्धि दर से कई गुना बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम बनाया है। चौथी तिमाही में उसका जीडब्ल्यूपी 876 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,099 करोड़ रुपये हो गया जबकि शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 130 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्तीय वर्ष 2025 के दौरान, कंपनी का जीडब्ल्यूपी 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,036 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,753 करोड़ रुपये हो गया। यह वृद्धि सामान्य बीमा उद्योग की छह प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के मुकाबले चार गुना अधिक है। इसी अवधि में एसजीआई का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 455 करोड़ रुपये से 515 करोड़ रुपये हो गया।...////...