27-Jun-2025 11:41 AM
7497
मुंबई, 27 जून (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता करण टैकर ने शो 'स्पेशल ऑप्स 2' में दुनिया के दूसरे सबसे उंचे मैन-मेड डैम पर खतरनाक स्टंट किया है।करण टैकर ने वर्ष 2020 में प्रदर्शित फिल्मकार नीरज पांडे की वेबसीरीज स्पेशल ऑप्स में काम किया। इस सीरीज में करण ने खुफिया अधिकारी फारूक अली का किरदार निभाया था, जिसे लोगो ने बेहद पसंद किया। करण टैकर अब ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में नजर आयेंगे। करण टैकर इस शो में दोबारा फ़ारूक़ अली की दमदार भूमिका में लौटे हैं और इस बार वो सिर्फ रॉ एजेंट नहीं, बल्कि एक इमोशनल योद्धा बनकर सामने आ रहे हैं। ओटीटी पर करण का ग्रैंड डेब्यू 'स्पेशल ऑप्स ' से ही हुआ था और ‘फ़ारूक़ अली’ का किरदार उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना।जब शो के दूसरे सीज़न का बज़ आसमान छू रहा है, तब करण टैकर ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पहले स्पेशल ऑप्स सीज़न एक के एक सीन के दौरान वो रो पड़े थे। करण टैकर ने बताया, पहले सीज़न में एक सीन था, जहां मुझे 15-16 मंज़िला बिल्डिंग की छत के किनारे खड़ा होना था। जैसे ही मैं खड़ा हुआ, डर से कांपने लगा और बैठ गया। आंखों में आंसू आ गए। लेकिन फिर भी मैंने उस डर का सामना किया।करण टैकर ने बताया, लेकिन सीज़न 2 में कहानी पलट गई। इस बार एक स्टंट था जिसे मैं खुद करना चाहता था। जब नीरज सर ने पूछा कि करना है या नहीं, तो मैंने लोकेशन देखना मांगा। और सामने निकला , दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा मैन-मेड डैम।मैंने खुद से कहा ,अब तो करना ही है। और जब किया, तो ऐसा सुकून मिला कि अब ऊंचाई से डर नहीं, एक्साइटमेंट होती है।फ्राइडे स्टोरीटेलर्स निर्मित और नीरज पांडेय रचित स्पेशल ऑप्स 2, में के के मेनन, विनय पाठक, करण टैकर, ताहिर राज भसीन, सैयामी खेर, दिलीप ताहिल और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में हैं। यह सीरीज 11 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।...////...