29 जून को सोनी मैक्स पर होगा जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' का प्रीमियर
27-Jun-2025 11:43 AM 1278
मुंबई, 27 जून (वार्ता ) बॉलीवुड के एक्शन स्टार जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' का प्रीमियर 29 जून को सोनी मैक्स पर होगा।सोनी मैक्स चैनल दर्शकों के लिए एक जबरदस्त थ्रिलर 'द डिप्लोमेट',लेकर आ रहा है,जिसका प्रीमियर 29 जून, दोपहर 1 बजे, सिर्फ सोनी मैक्स पर होगा।यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसमें जॉन अब्राहम ने एक भारतीय राजनयिक जे. पी. सिंह की भूमिका निभाई है, जो पाकिस्तान में तैनात हैं। यह फिल्म उज़मा अहमद के मामले पर आधारित है।एक भारतीय महिला जो दावा करती है कि उसे जबरन शादी में फंसाया गया और बाद में वह महिला भारतीय दूतावास में शरण लेती है। इस फिल्म की शुरुआत खूबसूरत लेकिन संघर्षग्रस्त खैबर पख्तूनख्वा की वादियों से होती है, जहां कई महिलाएं अपहरण और अत्याचार का शिकार होती हैं। उन्हीं में से एक है भारत की उज़मा, जिसे धोखे से शादी के जाल में फंसाया जाता है और फिर वह कैद, हिंसा और डर की दुनिया में फंस जाती है। फिल्म में जे. पी. सिंह की कोशिशों को दिखाया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की जटिलताओं के बीच उज़मा को सुरक्षित भारत लाने के मिशन पर निकलते हैं, जहाँ उन्हें नैतिक दुविधाओं और पाकिस्तानी अधिकारियों के संदेह का सामना करना पड़ता है। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है।जॉन अब्राहम ने फिल्म के प्रीमियर से पहले, अपने किरदार के बारे में बताया कि, “एक राजनयिक की भूमिका निभाना एक अद्भुत अनुभव था। मुझे यह क्षेत्र पसंद है और इससे पहले मद्रास कैफ़े, बाटला हाउस और परमाणु में भी मैं ऐसे किरदार कर चुका हूं। द डिप्लोमेट ने मुझे फिर से उसी ज़ोन में पहुंचा दिया और मैंने हर पल का आनंद लिया।”जॉन अब्राहम ने कहा, “मैं राजनीतिक रूप से जागरूक हूं, इसलिए समझता हूं कि दुनिया में क्या हो रहा है। यह फिल्म उन दर्शकों को जागरूक करेगी जो राजनीति या अंतरराष्ट्रीय मामलों के बारे में कम जानते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^