सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा’ में नजर आयेंगे कुणाल करण कपूर
01-May-2025 12:26 PM 3769
मुंबई, 01 मई (संवाददाता) जानेमाने अभिनेता कुणाल करण कपूर, सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा’ में काम करते नजर आयेंगे।शो तेनाली रामा में कुणाल करण कपूर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे। वह लक्ष्मणप्पा भट्टारु उर्फ लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे। एक पूर्व आर्मी डॉक्टर जो अब एक जासूस बन चुका है। लक्ष्मण की एंट्री से कहानी में कई रोमांचक बदलाव देखने को मिलेंगे।‘तेनाली रामा’ में लक्ष्मणप्पा भट्टारु की भूमिका निभा रहे कुणाल करण कपूर ने बताया, लक्ष्मण अब तक निभाए गए मेरे सभी किरदारों से बिल्कुल अलग है।उसमें गहराई है, वह चिंतनशील और शांत ताकत रखने वाला किरदार है, जो मुझे तुरंत ही पसंद आ गया। शांति की तलाश में व्यथित एक सेवानिवृत्त आर्मी डॉक्टर के रूप में 'तेनाली रामा' की दुनिया में आना और फिर रोमांचक साहसिक सफर में बह जाना, मेरे लिए एक बेहद रोमांचक नया अध्याय लेकर आया है। कुणाल करण कपूर ने कहा,सोनी सब के साथ मेरा रिश्ता दो शानदार दशकों से अधिक समय का रहा है, और हर बार जब मैं वापस आता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे किसी पुरानी किताब को फिर से खोल रहा हूं, जिसमें अभी भी कई नए अध्याय पढ़े जाने बाकी हैं। व्यक्तिगत स्तर पर, यह मेरा पहला ऐतिहासिक और कॉस्ट्यूम शो है, और पुराने समय के परिधान को पहनने का विचार शुरू में थोड़ा डराने वाला था, लेकिन टीम ने लुक को इतनी खूबसूरती से तैयार किया है कि मुझे खुशी है कि मैंने यह अवसर स्वीकार किया। मुझे आज भी अपना पहला दिन याद है, जब मैं सेट पर आईने के सामने खड़ा होकर उस पोशाक में खुद को सहज महसूस कराने की कोशिश कर रहा था, और सोच रहा था कि क्या मैं इस किरदार को सही तरह से निभा पाऊंगा। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतता गया, मैं लक्ष्मण के किरदार से और अधिक जुड़ता चला गया, और अब तो ऐसा लगता है कि लक्ष्मण को उसके परिधान के बिना सोचना भी मुश्किल है।‘तेनाली रामा’, हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, केवल सोनी सब पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^