01-May-2025 12:32 PM
4151
मुंबई, 01 मई (संवाददाता) अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का भोजपुरी लोकगीत 'तोहरा से भईल शादी' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज हो गया है।पति-पत्नी की मीठी नोकझोंक पर आधारित भोजपुरी लोकगीत 'तोहरा से भईल शादी' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'यह गाना पति-पत्नी की मीठी बातचीत पर बहुत ही मजेदार बनाया गया है, जिसे लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं। इस गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत मजा आया है। इसके वीडियो की शूटिंग में मैंने खूब इंज्वॉय किया था। झरना और पहाड़ियों की वादियों में शूटिंग करने में बहुत मजा आया था। एक तरह से हमारी पिकनिक हो गई थी। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से बार बार थैंक्यू कहने मन करता है। इस सांग को प्यार देने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।'वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'तोहरा से भईल शादी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं।उनके साथ नील स्टार भी हैं। इस गाने को मांजी मीत ने लिखा है। गाने का संगीत विनय विनायक ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।...////...