स्कॉर्पियो और कार की भिड़ंत में तीन व्यक्तियों की मौत.छह घायल
24-Jun-2023 07:28 PM 9139
बाड़मेर. 24 जून (संवाददाता) राजस्थान में बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र में आज स्कॉर्पियो गाड़ी और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को धोरीमन्ना अस्पताल पहुंचाया। ़ प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बाड़मेर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 68 पर लव-कुश कॉलेज के पास दोपहर करीब चार बजे हुआ। बताया जा रहा है आरएलपी अध्यक्ष एवं सांसद हनुमान बेनीवाल की शनिवार को बाड़मेर के धोरीमना में बजरी माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल रैली आयोजित की। मृतक एवं घायल कार्यकर्ता भी इस रैली में शामिल होने के लिए बड़ी धोरीमना पहुंच रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^