25-Jun-2023 11:13 PM
3617
जयपुर, 25 जून (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से रविवार को यहां राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
श्री गहलोत से मुख्यमंत्री निवास पर प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड के गठन के लिए उनका आभार जताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा सभी फैसले राजस्थान के विकास एवं गरीबों के उत्थान को केन्द्र में रखकर लिए जा रहे हैं। प्रदेश में महाराणा प्रताप, वीर दुर्गादास एवं राणा हमीर के पैनोरमा के निर्माण, 75 करोड़ की लागत से शहीद मेजर शैतान सिंह की स्मृति में म्यूजियम बनाने, अचल सम्पत्ति के प्रावधान का विलोपन कर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण, इडब्ल्यूएस श्रेणी के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क तथा अधिकतम आयु में छूट देने जैसे निर्णय लिए गए हैं।...////...