22-Dec-2024 03:15 PM
6175
श्रीनगर, 22 दिसंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड और बिजली कटौती के बीच अगले सप्ताह श्रीनगर में रहने का फैसला किया है, ताकि वे प्रमुख विभागों के कामकाज की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर सकें।
श्री अब्दुल्ला ने रविवार को ‘एक्स’ पर कहा, “मैं जैसलमेर से लौट रहा हूं और कल सुबह श्रीनगर आऊंगा।”
मुख्यमंत्री शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुलाई गई जीएसटी परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए जैसलमेर गये थे।
उन्होंने कहा, “कश्मीर घाटी में पड़ रही कड़ाके की ठंड और इसके कारण पानी और बिजली आपूर्ति में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर मैंने जम्मू में अपने आगामी कार्यक्रम रद्द करने और अगले सप्ताह श्रीनगर में रहने का फैसला किया है ताकि मैं बिजली विभाग और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कामकाज की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर सकूं।”
श्री अब्दुल्ला ने कहा, “मैं समझता हूं कि जम्मू में मेरे कार्यक्रम रद्द करने से आयोजकों को कुछ असुविधा होगी और मुझे इसका खेद है। परिस्थितियों को देखते हुए हालांकि, यह सही कदम है और मैं उन लोगों तथा संगठनों के नुकसान की भरपाई करूंगा, जिनके कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं।...////...