31-Dec-2024 10:39 PM
5550
जयपुर, 31 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि एक ओर कांग्रेस पार्टी के नेता मंगलवार को शोक सभा आयोजित करके देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा़ मनमोहन सिंह जी को श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर इनके कुछ नेता इस दौरान राजनीतिक बयानबाजी कर रहे थे।
श्री राठौड़ ने मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित दूध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धाजंलि सभा में भी राजनीति की, यह राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। कुछ पल ऐसे होते हैं जहां नेताओं को राजनीति नहीं करनी चाहिए। कुछ संवेदनशील पल होते हैं, नेताओं को उनका भी ध्यान रखना चाहिए, लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने ऐसे पलों में भी राजनीतिक बयानबाजी की, छींटाकशी की, यह अशोभनीय है।...////...