30-Jun-2025 10:29 PM
3689
नयी दिल्ली 30 जून (संवाददाता) दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने कैप्टिव नॉन-पब्लिक नेटवर्क (सीएनपीएन) के लिए संभावित आवृत्ति बैंड में स्पेक्ट्रम की नई मांग का आकलन करने और सीएनपीएन आधारित सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के प्रत्यक्ष आवंटन के लिए संभावित आवृत्ति बैंड की पहचान करने के उद्देश्य से मांग सर्वेक्षण करने के वास्ते सरल संचार पोर्टल पर एक मॉड्यूल लॉन्च किया है।
विभाग ने सीएनपीएन की स्थापना के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। ये दिशा-निर्देश उद्यमों को दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) को आवंटित स्पेक्ट्रम का उपयोग करके या स्पेक्ट्रम के सीधे आवंटन के माध्यम से अपने स्वयं के कैप्टिव, निजी 4जी/5जी नेटवर्क स्थापित करने की अनुमति देते हैं, जिससे विशिष्ट परिचालन आवश्यकताओं के अनुरूप सुरक्षित, उच्च-विश्वसनीयता और कम-विलंबता कनेक्टिविटी सुनिश्चित होती है।
सीएनपीएन लाइसेंसधारियों को स्पेक्ट्रम के सीधे आवंटन के लिए शुरू में कुछ आवृत्ति बैंड प्रस्तावित किए गए थे। हालांकि, यह देखा गया कि सीएनपीएन के लिए पहचाने गए आवृत्ति बैंड में डिवाइस इकोसिस्टम की कमी थी। हाल के विश्लेषण के दौरान, यह देखा गया कि सीएनपीएन के लिए डिवाइस इकोसिस्टम ज्यादातर आईएमटी बैंड में उपलब्ध है और 5 जी तकनीक भी विभिन्न उपयोग मामलों के साथ काफी उन्नत हुई है। साथ ही, सिस्टम इंटीग्रेटर सीएनपीएन आधारित नेटवर्क स्थापित करने में गहरी रुचि रखते हैं। इसके मद्देनजर अब यह मॉड्यूल लाँच किया गया है। इस संबंध में आज एक ज्ञापन जारी किया गया है और यह दूरसंचार विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। स्पेक्ट्रम के प्रत्यक्ष असाइनमेंट के लिए पात्रता मानदंड 27 जून 2022 के सीएनपीएन दिशानिर्देशों द्वारा शासित होंगे। 100 करोड़ रुपये से अधिक की आय वाले उद्यम जो सीधे दूरसंचार विभाग से स्पेक्ट्रम प्राप्त करके सीएनपीएन स्थापित करना चाहते हैं और ऐसे उद्यमों के लिए सीएनपीएन नेटवर्क स्थापित करने में रुचि रखने वाले सिस्टम इंटीग्रेटर्स को इस अभ्यास में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।...////...