30-Jun-2025 11:11 PM
2786
मुंबई, 30 जून (संवाददाता) छोटी राशि के कर्ज का कारोबार करने वाले बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने सोमवार को देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।
बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह सहयोग ‘2047 तक सबके लिए बीमा’ के राष्ट्रीय लक्ष्य का समर्थन करता है, जिसका उद्देश्य देश की वंचित आबादी तक बीमा की पहुंच और वित्तीय सुरक्षा को गहराई से बढ़ाना है।
इस समझौते के तहत, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अब एलआईसी के जीवन बीमा उत्पादों की पूरी शृंखला वितरित करेगा — जिसमें टर्म इंश्योरेंस, एंडोमेंट योजनाएं, सम्पूर्ण जीवन बीमा, पेंशन और वार्षिकी योजनाएं, और बच्चों के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं।
ये सेवाएं एयू एसएफबी के 2,456 से अधिक बैंकिंग टचपॉइंट्स के माध्यम से देश के 21 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध होंगी, जिससे एलआईसी की पहुंच ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों तक और सशक्त होगी।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ उत्तम टिबरेवाल ने कहा,“यह रणनीतिक साझेदारी दो ऐसे संस्थानों को साथ लाती है जो वंचित और वित्तीय सेवाओं तक कम पहुंच वाले लोगों को समावेशी वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।...////...