सरकारों को कनाडा में छात्रों की समस्याओं का समाधान करना चाहिये: धामी
01-Oct-2024 07:59 PM 4472
अमृतसर, 01 अक्टूबर (संवाददाता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने मंगलवार को कनाडा सरकार और वहां के सिख नेताओं के साथ-साथ भारत के विदेश मंत्रालय से कनाडा में भारत के अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों, विशेषकर पंजाब के विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान की अपील की है। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में भारतीय छात्रों द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का संज्ञान लेते हुये कहा कि एक तरफ कनाडा सरकार ने बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आने की अनुमति दी है, वहीं दूसरी तरफ छात्रों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिये सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, कनाडाई सिख नेताओं और गुरुद्वारा कमेटियों से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^