29-Aug-2025 08:22 PM
5747
नयी दिल्ली, 29 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के पटना में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में की गयी तोड़फोड़ पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी राह सत्य, अहिंसा और संविधान बचाने की है और इन सब विपरीत स्थितियों के बाद भी वह संविधान रक्षा की अपनी यात्रा जारी रखेंगे।
श्री गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा “सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते। मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है - हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते।”
इस बीच कांग्रेस महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल ने कहा “मतदाता अधिकार यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता और उनके ख़िलाफ़ उभरती जनभावनाओं से बौखलाकर, भाजपा ने एक बार फिर हमें डराने-धमकाने के लिए अपने गुंडों को छोड़ दिया है। बिहार में पटना के सदाकत आश्रम स्थित हमारे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राज्य सरकार के एक कैबिनेट मंत्री और अन्य भाजपा नेताओं के नेतृत्व में हुआ हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है और इस तरह के कृत्य हमें मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के नाम पर चल रहे व्यापक वोट चोरी का पर्दाफ़ाश करने से नहीं रोक सकते।”
उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने पतन और बिहार की जनता का उसके खिलाफ बढ़ते आक्रोश का आभास हो गया है और उसकी हताशा सीमा से पार हो रही है। किसी पार्टी कार्यालय पर हमला होना राजनीतिक गुंडागर्दी का निकृष्टतम रूप है और इसे कभी माफ़ नहीं किया जा सकता। लोकतंत्र में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और भाजपा की यह बर्बरता उसके असली चाल और चरित्र को उजागर करती है। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को इसकी निंदा और विरोध करना चाहिए और हम प्रत्येक नागरिक से इस बेतुके कृत्य के ख़िलाफ़ एकजुट होकर विरोध करने का आह्वान करते हैं।”
बिहार पुलिस को इस अपराध के दोषियों के खिलाफ सख्त और अनुकरणीय कार्रवाई करनी चाहिए तथा इस गुंडागर्दी का नेतृत्व करने वाले मंत्रियों और नेताओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।...////...