हर माह 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का लक्ष्य: रेखा
29-Aug-2025 09:00 PM 3639
नयी दिल्ली, 29 अगस्त (संवाददाता) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने राजधानी के विभिन्न इलाकों हर माह 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का लक्ष्य रखा है ताकि आमजन को घरों के आसपास ही समुचित प्राथमिक इलाज मिल सके। श्रीमती गुप्ता ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण को लेकर आज एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद कहा कि वैसे तो आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण के लिए 100 गज जमीन ही काफी है लेकिन उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इससे भी बड़े साइज की सरकारी जमीनों को चिन्हित करें और वहां इनका निर्माण करें। उन्होंने कहा कि बड़े आकार के आरोग्य मंदिरों में बड़े हॉल आदि बनाए जाएं, ताकि आपात के समय वहां बेड आदि की व्यवस्था की जा सके। उनकी सरकार पुराने प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में यह आरोग्य मंदिर खोल ही रही है, साथ ही इन केंद्रों के लिए बड़े स्तर पर नयी इमारतें भी बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस तेज गति से आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निर्माण चल रहा है, उसके आधार पर उनकी सरकार ने हर माह लगभग 100 आरोग्य मंदिर खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार के विभिन्न विभाग इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए साथ-साथ मेडिकल व नॉन मेडिकल उपकरणों व अन्य सामान की भी खरीदारी कर रहे हैं ताकि इनके उद्धाटन के बाद किसी भी प्रकार की अड़चन पैदा न हो। संबंधित स्टाफ की नियुक्ति को भी प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली मे संचालित हो रहे 67 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 12 प्रकार की समग्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनमें मानसिक स्वास्थ्य और बुजुर्गों के लिए देखभाल भी शामिल हैं। इसके साथ ही अब इन मंदिरों में इन-हाउस लैब टेस्ट भी किए जाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^