संरा महासचिव ने गाजा में खाद्य सहायता लेने पहुंचे फिलिस्तीनियों पर हमले की जांच की मांग की
02-Jun-2025 10:12 PM 7327
नयी दिल्ली/ संयुक्त राष्ट्र , 02 जून (संवाददाता) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाज़ा में खाद्य सहायता लेने पहुंचे फ़िलिस्तीनियों पर हमले को स्तब्धकारी बताते हुए इसकी जांच करने तथा हमले में शामिल तत्वों की जवाबदेही तय किये जाने की मांग की है। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार हमले में कई व्यक्ति हताहत हुए हैं। श्री गुटेरेस ने गाजा में तत्काल स्थायी और टिकाऊ युद्ध विराम की भी मांग की है तथा कहा है कि सभी बंधकों को बिना शर्त रिहा किया जाना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी वक्तव्य में श्री गुटेरेस ने कहा , “कल गाज़ा में खाद्य सहायता लेते समय फ़िलिस्तीनियों पर हमले किये जाने की खबर से मैं स्तब्ध हूं। यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जा सकती कि फ़िलिस्तीनीयों को भोजन के लिए जान जोखिम में डालना पड़े। ” उन्होंने आगे कहा, “ मैं इन घटनाओं की तत्काल और स्वतंत्र जांच की मांग करता हूं कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। ” बयान में कहा गया है कि गाजा में अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए सहमत होने और उसे सुविधाजनक बनाने की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से इजरायल की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा है कि गाज़ा में मानवीय ज़रुरतें बड़ी हैं और उनको पूरा करने के लिए वहां बड़े पैमाने पर सहायता सामग्री का निर्बाध मार्ग तुरंत बहाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि मानवीय सिद्धांतों के पूर्ण सम्मान की शर्तों के तहत संयुक्त राष्ट्र को सुरक्षा और संरक्षा में काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^