संभाग स्तरीय गांधी दर्शन आवासीय शिविर एक अगस्त से
30-Jul-2022 11:19 PM 8983
उदयपुर 30 जुलाई (AGENCY) राजस्थान के उदयपुर में एक से तीन अगस्त तक संभाग स्तरीय गांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर अयोजित किया जाएगा। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद से 402 प्रतिभागी जिनमें से 100 महिला प्रतिभागी प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि आवासीय शिविर के तहत एक प्रशिक्षार्थी सुबह सात बजे यहा गांधी ग्राउंड पर एकत्रित होकर विशाल यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा चेटक सर्किल, हाथीपोल, दिल्ली गेट होते हुए टाउनहॉल स्थित नगर निगम रंगमंच पहुंचेगी। श्री शर्मा ने बताया कि सभी प्रशिक्षार्थियों के लिए तीन दिवसीय आवासीय शिविर यहां कृषि महाविद्यालय विद्यालय में आयोजित की जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^