गहलोत ने किया चिकित्सालय में प्रतीक्षालय में विभिन्न सुविधाओं का शुभारंभ
29-Jul-2022 08:53 PM 4352
उदयपुर, 29 जुलाई (AGENCY) राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि जनहित में किये जा रहे यह कार्य आमजन को काफी लाभान्वित करेंगे। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी के जन्मोत्सव पर रोटरी क्लब उदय एवं सी.पी जोशी विचार मंच की ओर से महाराणा भूपाल चिकित्सालय के जनाना हॉस्पीटल में मरीजों के बैठने के लिये 12 बैंचे एवं 12 पंखे प्रदान किये। जिनका शुभारंभ मुख्य अतिथि राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष वैभव गहलोत एवं सचिव महेन्द्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में श्री गहलोत ने कहा कि मरीजों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। इस सुविधा से यहां आने वाले पीड़ि़त व्यक्ति एवं उसके परिजनों को राहत मिलेगा और वे दुआएं देंगे। उन्होंने समाजसेवा की इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए इस सहयोग के लिए रोटरी क्लब उदय का अभार जताया। इस अवसर पर गहलोत ने वहां उपचार के लिए प्रतीक्षारत मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा की। उन्होंने मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकीय सुविधाओं, यहां की व्यवस्थाओं एवं चिकित्सकों के व्यवहार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और कहा कि सरकार की ओर से दी जाने वाली हरसंभव सुविधाएं इन मरीजों को प्रदान की जाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^