सहरावत ने वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किये आयुष्मान कार्ड
18-May-2025 06:20 PM 8787
नयी दिल्ली, 18 मई (संवाददाता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महामंत्री एवं सांसद कमलजीत सहरावत ने रविवार को विकासपुरी के गोल्डन एप्पल बैंक्वेट हॉल में वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये। कार्यक्रम में लगभग पांच हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। दिल्ली भाजपा संगठन द्वारा आयोजित आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में पूर्व विधायक ओ.पी. बब्बर, श्री राजीव बब्बर, पश्चिमी जिला अध्यक्ष चन्द्रपाल बक्शी, निगम पार्षद हरिश ओबरॉय, महामंत्री श्वेता सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश खन्ना, श्री सचिन भसीन, श्री सत्यनारायण डंग नेता उपस्थित थे। इस मौके पर श्रीमती सहरावत ने कहा कि बुजुर्ग लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड एक संजीवनी बूटी की तरह है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत यह कार्ड 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग लोगों को वितरण किये गये। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत दिए जा रहे पांच लाख के स्वास्थ्य सुरक्षा के अतिरिक्त दिल्ली सरकार भी पांच लाख का टॉप-अप कवर प्रदान करेगी। इस तरह प्रत्येक लाभार्थी को कुल 10 लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध होगी, जो देशभर में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि अब बीमारी आर्थिक बोझ नहीं बनेगी, दिल्ली के नागरिक बेझिझक और बिना किसी बाधा के अपना इलाज करा सकेंगे। राष्ट्रीय राजधानी और भारत के अन्य राज्यों में भी सूचीबद्ध अस्पताल में यह सुविधा मिलेगी, जिससे इलाज की गुणवत्ता और पहुंच दोनों सुनिश्चित होंगी। यह योजना न सिर्फ़ स्वास्थ्य सुरक्षा है, बल्कि हर परिवार को सम्मान और आत्मविश्वास देने वाला कदम है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^