खरगे-राहुल ने हैदराबाद अग्निकांड में लोगों की मृत्यु पर जताया शोक
18-May-2025 03:47 PM 5164
नयी दिल्ली, 18 मई (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हैदराबाद अग्निकांड में कई लोगों की मृत्यु गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्री खरगे ने कहा “हैदराबाद के चारमीनार इलाके में हुई भीषण आग की त्रासदी से मैं बहुत दुखी हूँ, जिसमें कई अनमोल जानें चली गईं। इस मुश्किल घड़ी में पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ। तेलंगाना के मुख्यमंत्री से बात करने के बाद मुझे भरोसा है कि सरकार प्रभावित लोगों को शीघ्र और पर्याप्त मुआवज़ा देने सहित सभी आवश्यक राहत उपाय कर रही है। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रभावित परिवारों के साथ एकजुट होने और हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूँ। आइए हम सब मिलकर ज़रूरतमंदों का समर्थन करें और इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी मदद करें।” श्री गांधी ने कहा “हैदराबाद, तेलंगाना में हुए भीषण अग्निकांड में कई लोगों की मृत्यु और अनेक के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^