09-Sep-2021 11:01 AM
6731
मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश वाले जिलों में उत्तर मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर का नाम है, साथ ही दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट किया गया है। इसके अलावा पटना सहित बिहार के अन्य 26 जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। हालांकि इस बार मानसून में मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी फेल हो जा रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मानसून तेजी से एक्टिव नहीं हो पा रहा है। मानूसन की स्थिति की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर एवं समीपवर्ती पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अगले दो से तीन दिनों में विकसित हो रहा है। मानसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, उदयपुर, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में स्थिति कम दबाव का क्षेत्र मोंडिया, भुवनेश्वर एवं दक्षिण पूर्व की ओर बढ़ते हुए मध्य पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैला है। इससे आने वाले 24 घंटे में 12 जिलों में अधिकतर और 26 जिलों में एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।
alert..///..rain-alert-in-north-central-bihar-316165