राजस्थान में करीब 196 करोड़ की लागत की 332 किलोमीटर सड़कों की स्वीकृति
24-Aug-2024 08:55 PM 4631
जयपुर, 24 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणा 2024 -25 की क्रियान्वित्ति में 195.68 करोड़ रुपए की लागत की 332.10 किलोमीटर सड़कों की मंजूरी प्रदान की है। श्रीमती दिया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल टेंडर कर इन कामों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस राशि से सड़क निर्माण, नवीनीकरण, चौड़ाईकरण एवम् सड़क मय पुलिया निर्माण के कार्य किए जायेगे। उन्होंन कहा कि बजट घोषणायें समय पर क्रियान्वित की जाएगी ताकी आमजन को जल्द से जल्द उनका लाभ मिल सके। जिन सड़कों को मंजूरी प्रदान की गई है उनमं जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3.22 करोड़ की लागत से 2.50 किमी, बांसवाड़ा के बागीदोरा में पांच करोड़ की लागत से पांच किमी, बारां के अंता में दो करोड़ की लागत से 1.5 किमी, दोसा के लालसोट में 10.59 करोड़ की लागत से 15.35 किमी, चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में 80 लाख की लागत से 1.50 किमी, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में 3.43 करोड़ की लागत से 9.80 ​किमी, कोटा के सागोद में 4.50 करोड़ की लागत से 0.90 किमी, प्रतापगढ़ में 9.30 करोड़ की लागत से 15.50 किमी, हनुमानगढ़ में पांच करोड़ की लागत से छह किमी, झुंझुनूं के नवलगढ़ एवं सुजानगढ़ में 5.09 करोड़ की लागत से 16.35 किमी, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में पांच करोड़ की लागत से 5.20 किमी, बाड़मेर में चार करोड़ की लागत से 10 किमी, कोटा के पीपल्दा में पांच करोड़ की लागत से छह किमी, झालावाड़ के मनोहरपुर में पांच करोड़ की लागत से 4.5 किमी एवं श्रीगंगानगर के सादुलशहर में 4.31 करोड़ की लागत से चार किमी शामिल है। इसी तरह भरतपुर के नदबर्ड में 3.40 करोड़ की लागत से नौ किमी, पाली के सुमेरपुर में 3.78 करोड़ की लागत से 8.5 किमी, सवाईमाधोपुर में पांच करोड़ की लागत से छह किमी, करौली के सपोटरा में 3.45 करोड़ की लागत से 4.50 किमी, जालौर में 2.50 करोड़ की लागत से 9 किमी, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 3.4 करोड़ की लागत से दो किमी, बारा (किशनगंज) में 2.25 करोड़ की लागत से 1.20 किमी, जालौर के अहोर में 2.40 करोड़ की लागत से छह किमी, राजसमंद में 5.50 करोड़ की लागत से 5.20 किमी, जयपुर जिले के बगरू, चाकसू, चोमू, हवामहल, शाहपुरा एवं विद्याधर नगर में 66.45 करोड़ की लागत से 107.45 किमी तथा नागौर के जायल में 11 करोड़ की लागत से 39.50 किमी की सड़के सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जायेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^