राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी के प्रदर्शन के एक साल पूरे
21-Dec-2024 07:11 PM 7529
मुंबई, 21 दिसंबर (संवाददाता) बॉलीवुड फिल्मकार राजकुमार हिरानी की निर्मित-निर्देशित फिल्म डंकी के प्रदर्शन के एक साल पूरे हो गये है।राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी ,21 दिसंबर 2023 को रिलीज हुयी थी।इस फिल्म में शाहरुख़ ख़ान और तापसी पन्नू की जोड़ी नजर आयी थी।राजकुमार हिरानी अपनी फिल्मों में ह्यूमर और गहरे इमोशंस को बेहतरीन तरीके से मिलाने के लिए जाने जाते हैं, और डंकी इससे कोई अलग नहीं है। उनका निर्देशन हल्के-फुल्के पल और महत्वपूर्ण सामाजिक संदेशों को अच्छे से जोड़ता है, जिससे फिल्म दर्शकों से कई स्तरों पर जुड़ती है।शाहरुख़ ख़ान ने डंकी में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। तापसी पन्नू डंकी में बिल्कुल कमाल हैं। उन्होंने एक मजबूत और जटिल किरदार निभाया है, जो फिल्म में गहराई जोड़ता है। डंकी का संगीत फिल्म की भावनात्मक गहराई में अहम भूमिका निभाता है।डंकी में विक्की कौशल, बोमन ईरानी और दूसरे कलाकारों की सहायक भूमिकाएँ कहानी में गहराई लाती हैं।डंकी की विजुअल्स वाकई में शानदार हैं, और इसका क्रेडिट इसकी बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी को जाता है। डंकी की कहानी इंसानी रिश्तों, हिम्मत, उम्मीद और घर लौटने की भावना को दिखाती है। यह फिल्म समाज से जुड़े ज़रूरी मुद्दों को उठाती है और उन्हें हल्की-फुल्की बातों और इमोशनल कहानी के साथ जोड़ती है। अपनी खास बातों की वजह से यह सिर्फ एक एंटरटेन करने वाली फिल्म नहीं, बल्कि एक सीख देने वाला अनुभव बन जाती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^