राहुल, जावेद ने पुंछ में गोलाबारी प्रभावित परिवारों से की मुलाकात
24-May-2025 11:16 PM 4871
जम्मू, 24 मई (संवाददाता) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और जम्मू-कश्मीर के जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने हाल ही में सीमा पार से हुई गोलाबारी से प्रभावित निवासियों से मिलने के लिए शनिवार को पुंछ का दौरा किया। दोनों नेताओं ने गोलाबारी के दौरान क्षतिग्रस्त हुए कई घरों का घर-घर जाकर जमीनी हालात का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ितों से बातचीत की और उनके साथ एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने गुरुद्वारा सिंह सभा, जामिया जिया उल उलूम, सनातन धर्म सभा, क्राइस्ट हाई स्कूल का भी दौरा किया और प्रभावित परिवारों से उनके घरों में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात की और घरों और अन्य बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी का पुंछ और अन्य सीमावर्ती इलाकों में कई परिवारों को गोलाबारी का खामियाजा भुगतना पड़ा है। निर्दोष नागरिकों की जान चली गयी और घरों और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है। शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुये श्री राणा ने कहा कि स्थानीय लोगों को भारी पीड़ा और क्षति हुई है, तथा हमें मिलकर उनके जीवन में वास्तविक बदलाव लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली हमारी सरकार उन सभी परिवारों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्हें नुकसान हुआ है। उन्हें राहत प्रदान करना हमारा कर्तव्य है, ताकि वे अपना जीवन फिर से शुरू कर सकें। ” उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी। दोनों नेताओं ने गोलाबारी से हुए नुकसान का भी आकलन किया और लोगों के पुनर्वास को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने गोलाबारी से प्रभावित लोगों की मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया। श्री राणा ने इससे पहले सीमावर्ती क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया था, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर काम करने और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया था। उन्होंने निर्देश दिया था कि प्रभावित लोगों को सहायता देने की प्रक्रिया तेजी से होनी चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें अपना जीवन फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक मदद मिले।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^