प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीना ने वितरित किए पट्टे
30-Oct-2021 03:00 PM 2468
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री शंाति धारीवाल की मंशानुरूप प्रशासन शहरों के संग अभियान के सफल क्रियान्वयन के क्रम में प्रमुख शासन सचिव यूडीएच कुंजी लाल मीना ने जेडीए के पृथ्वीराज नगर उत्तर एवं दक्षिण कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पट्टे बांटे एवं अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव यूडीएच मीना ने अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन को समस्त नागरिक सेवा केंद्रों के सलाहकारों द्वारा संबंधित जोन उपायुक्तों के अधीन कार्य संपादित करने के आदेश जारी किये जाने के निर्देश दिये। उपस्थित लोगों ने राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने की दिशा में जेडीए द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान प्राप्त छोटी-मोटी शिकायतों का मीना द्वारा मौके पर संबंधित से निस्तारण करवाया। मीना द्वारा निरीक्षण के दौरान नागरिक सेवा केंद्र (पीआरएन—दक्षिण) की सलाहकार अनिता सैनी द्वारा एक नेत्रहीन व्यक्ति की पत्रावली समय पर आनलाईन अपलोड नहीं करने पर तुंरत प्रभाव से सस्पेंड करने एवं किसी अन्य कार्य में दक्ष सलाहकार को लगाने के निर्देश दिए। पीआरएन—उत्तर कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एक सेवानिवृत तहसीलदार को कार्यमुक्त किये जाने के निर्देश दिये।जेडीए के पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) कार्यालय में उपायुक्त मानसिंह मीना एवं उपायुक्त अंजु वर्मा द्वारा तैयार पट्टे प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीना से वितरित करवाये। जेडीए के पृथ्वीराज नगर (उत्तर) कार्यालय में उपायुक्त राम रतन शर्मा, मुकेश मीना एवं उपायुक्त जोन - 7 जगत राजेश्वर द्वारा तैयार पट्टे प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीना से वितरित करवायेे। leases..///..principal-secretary-to-government-keylal-meena-distributed-the-leases-325716
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^