29-Oct-2021 02:30 PM
7410
जयपुर । राजस्थान में मंत्रिमण्डल फेरबदल को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया हैं। मंत्रिमण्डल में किन चेहरों को जगह मिलेगी और पार्टी संगठन में दायित्व को लेकर किनकी छुट्टी होगी इसकी कवायद भी पूरी कर ली गई हैं। अब कभी भी मंत्रिमण्डल का पुर्नगठन हो सकता हैं। देर रात जयपुर पहुंचे राजस्थान के प्रभारी महामंत्री अजय माकन के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मंत्रिमण्डल और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर ही महामंथन हुआ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ दिल्ली में प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में तय हुए फार्मूले के अनुसार ही माकन व गहलोत के बीच ये महामंथन हुआ है इसे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को अलाकमान की ओर से संतुष्ट करने के फॉर्मूले के रूप में भी देखा जा रहा है, क्योंकि एक साल पहले पायलट ने अपने समर्थको के साथ जो मांगे आलाकमान के समक्ष रखी थी उसको लेकर अभी तक कोई कदम विभिन्न कारणों के कारण नहीं उठाए जा सके थे। मंत्रिमण्डल व राजनीतिक नियुक्तियों में पायलट खेमे की मांगों की झलक देखने को मिल सकती हैं।जानकारों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पिछले दिनों राज्यपाल कलराज मिश्र से हुई शिष्टाचार मुलाकात में उनसे कह दिया गया है कि मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह आागामी दिनों में होगा। हालांकि तारीख का जहां तक सवाल है उसके बारे में ये ही माना जा रहा है कि 30 अक्टूबर को उपचुनाव क्षेत्रों में मतदान होगा तथा 2 नवम्बर को परिणाम आएंगा। 4 नवम्बर की दीपावली है ऐसे में 6 से 10 नवम्बर के बीच की संभावना ही मंत्रिमण्डल को लेकर अधिक नजर आ रही है, हालांकि उपचुनाव आदि के कारण कोई प्रतिबंध नहीं हैं। कांग्रेस आलाकमान व मुख्यमंत्री चाहे तो पहले भी कर सकते हैं। राजनीतिक नियुक्तियां तो कभी भी की जा सकती हैं। इन सबको लेकर एक बार सबकी नजरे 8 सिविल लाइंस पर ही टिकी हुई हैं।
cabinet..///..countdown-begins-for-cabinet-reshuffle-in-rajasthan-325544