16-Jul-2025 11:04 PM
6735
नयी दिल्ली 16 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों के बीच कृषि पैदावार में अंतर को पाटने के लिए 11 विभागों की विभिन्न योजनाओं के समन्वयन की घोषणा की है।
श्री शिवराज ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में पारित प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना संबंधी फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि योजना की तैयारी शुरू हो गयी है। इसके लिए प्रत्येक ज़िले के लिए एक नोडल अफसर होगा। उन्होंने बताया कि इसी महीने में यह तय कर लिया जायेगा कि इस योजना में कौन- कौन से ज़िले शामिल होगे। इसके साथ ही नोडल अधिारी भी तय कर लिए जाएंगे। अगस्त में प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलना महत्वपूर्ण है।
कृषि मंत्री ने कहा, “खाद्यान्न क्षेत्र में हमारा उत्पादन 40 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़ा है। फलों, दूध, सब्जियों के उत्पादन में वृद्धि हुयी है, लेकिन अभी राज्यों के बीच उत्पादकता में काफी अन्तर है। यहीं नहीं राज्यों के अंदर भी जिलों के बीच उत्पादकता भिन्न-भिन्न है, इसलिए इस योजना में ऐसे जिलों का चयन करेंगे, जिनकी उत्पादकता कम है या किसान क्रेडिट कार्ड (एसीसी) पर किसान ऋण बहुत कम लेते हैं।”
उन्होंने कहा कि चयनित ज़िलों में 11 विभागों की विभिन्न योजनाओं को संपरिवर्तन के माध्यम से पूरी तरह से लागू करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि न केवल केंद्र, बल्कि राज्य सरकार की योजनाओं को भी समन्वयन करके लागू किया जाएगा।...////...