30-Apr-2025 04:18 PM
6732
मुंबई, 30 अप्रैल (संवाददाता) प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी हिंदी ओरिजिनल ड्रामा सीरीज़ ग्राम चिकित्सालय का हास्यपूर्ण और दिल को छू जाने वाला ट्रेलर रिलीज किया। यह ओरिजिनल सीरीज़ द वायरल फीवर के बैनर तले निर्मित है और इसे दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट किया है। सीरीज़ को वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है तथा इसका निर्देशन राहुल पांडे ने किया है। ग्राम चिकित्सालय एक ड्रामा है, जो एक एक शहरी डॉक्टर, डॉ. प्रभात की यात्रा को दर्शाता है, जिसमें वो एक दूर-दराज़ के गांव भटकंडी के लगभग बंद हो चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से शुरू करने की चुनौती को स्वीकार करता है। इस सीरीज़ में अमोल पाराशर और विनय पाठक मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। ग्राम चिकित्सालय का प्रीमियर नौ मई को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में किया जाएगा।अमोल पाराशर ने कहा, डॉ. प्रभात का किरदार निभाना मेरे लिए उन दुर्लभ अनुभवों में से एक रहा है, जो कैमरा बंद होने के बाद भी आपके साथ बना रहता है। ग्राम चिकित्सालय की मूल भावना एक डॉक्टर के समर्पण की गहराई से पड़ताल करती है, जो उस समुदाय की सेवा करना चाहता है, जहां से उसे लगातार प्रतिरोध झेलना पड़ता है। यह सीरीज़ हल्के-फुल्के क्षणों और भावनात्मक गहराई को खूबसूरती से पिरोती है, जिससे एक ऐसी कहानी बनती है जो दर्शकों के दिल को छू जाएगी। मैं बेहद उत्साहित हूं कि दर्शक डॉ. प्रभात की इस यात्रा को देखेंगे,जिसमें उनकी चुनौतियां, उनकी जीत, और वह पहला मरीज़ पाने की जद्दोजहद शामिल हैं।...////...