मोनाली ठाकुर ने कानपुर में अपनी सुरमयी आवाज़ और दिलकश अंदाज़ से जीता दिल
30-Apr-2025 04:13 PM 2119
कानपुर, 30 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड की जानीमानी पार्श्वगायिका मोनाली ठाकुर ने अपनी सुरमयी आवाज़ और दिलकश अंदाज़ से लोगों का दिल जीत लिया।मोनाली ठाकुर उन खूबसूरत आवाज़ों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी मधुर गायिकी से हमेशा लोगों के दिलों पर राज किया है। मोहो मो के धागे जैसे गानों के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुकी मोनाली ने कई ऐसे शानदार गीत गाए हैं, जो आज भी हमारे प्लेलिस्ट में खास जगह बनाए हुए हैं।हालांकि मोनाली ठाकुर की पहचान सिर्फ उनकी प्लेबैक सिंगिंग तक सीमित नहीं है। हाल ही में कानपुर में उन्होंने अपने जबरदस्त लुक्स और दिलकश परफॉर्मेंस से मंच पर ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया।मोनाली ठाकुर ने हाल ही में अपने कानपुर कॉन्सर्ट की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कीं। साड़ी में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रहीं मोनाली का हर अंदाज़ परफेक्शन से कम नहीं था। उनका लुक हो या उनकी आवाज़, कहना होगा की मोनाली हर बार स्टेज पर छा जाने का हुनर रखती हैं और अपनी एनर्जी से पूरी महफिल लूट लेती हैं।मोनाली अपने परफॉर्मेंस में एक अलग ही एनर्जी लेकर आती हैं, जो हर बार दर्शकों को दीवाना बना देती है। यही नहीं, उन्होंने हिंदी के साथ-साथ बंगाली, तमिल और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में भी बेहतरीन गाने गाए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^