पूर्वोत्तर महोत्सव मोदी के अष्टलक्ष्मी दृष्टिकोण का पूरक: सोनोवाल
17-Nov-2024 09:50 PM 4030
नयी दिल्ली, 17 नवंबर (संवाददाता) केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को पूर्वोत्तर महोत्सव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अष्टलक्ष्मी दृष्टिकोण का पूरक बताया। श्री सोनोवाल ने 12वें पूर्वोत्तर महोत्सव के समापन के अवसर पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पूर्वोत्तर के लिए एक दृष्टिकोण है। वह पूर्वोत्तर राज्यों को अष्टलक्ष्मी मानते हैं। पूर्वोत्तर महोत्सव पूर्वोत्तर क्षेत्र की परिवर्तनकारी क्षमता का उदाहरण है। पूर्वोत्तर महोत्सव अष्टलक्ष्मी के लिए श्री मोदी के दृष्टिकोण का पूरक है। यह असम और हमारे अन्य 07 राज्यों की अद्वितीय सुंदरता, समृद्ध परंपराओं और पर्यटन, बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में उभरते अवसरों पर प्रकाश डालने के लिए उत्कृष्ट मंच के रूप में कार्य करता है। उन्नत सड़क मार्गों, हवाई अड्डों और शेष भारत तथा दुनिया के साथ निर्बाध संपर्क के साथ, यह क्षेत्र यात्रियों, निवेशकों और सांस्कृतिक उत्साही लोगों के लिए एक आकर्षण बनता जा रहा है। यह महोत्सव न केवल हमारी जीवंत परंपराओं और प्रतिभाओं का जश्न मनाता है, बल्कि पूर्वोत्तर को आर्थिक महत्व के उभरते केंद्र के रूप में भी स्थापित करता है। इस तरह के आयोजन क्षेत्र की वैश्विक अपील को बढ़ाते हैं, साझेदारी को बढ़ावा देते हैं, निवेश को बढ़ावा देते हैं और विकास के एक नए युग को प्रेरित करते हैं जिससे पूर्वोत्तर में सभी समुदायों को लाभ होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^