24-Dec-2024 10:26 PM
8854
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा हरियाणा प्रभारी डा सतीश पूनियां ने मंगलवार को दिल्ली के नजफगढ़ जिले की विकास पुरी, उत्तम नगर एवं मटियाला विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठकें की।
इस अवसर पर डा पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि राज्यों की तरह भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाएगी, नजफगढ़ से लेकर समस्त दिल्ली की जनता भाजपा को आशीर्वाद देकर विजय बनाने का मन बना चुकी है, क्योंकि भाजपा भरोसा है और विकास का विजन है, ऐसे में भाजपा की सरकार बनने पर दिल्ली में हर क्षेत्र में बुनियादी विकास प्रतिबद्धता के साथ होगा।...////...